सिहानी गेट थानाक्षेत्र के संगम विहार में प्रॉपर्टी कारोबारी के बेटे को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी, दूसरी गोली भी चलाई, लेकिन निशाना चूक गया। जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पेट में गोली लगने से घायल युवक को परिजनों ने यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रॉपर्टी कारोबारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक नंदग्राम क्षेत्र के संगम विहार निवासी सोमदत्त शर्मा पुत्र पतराम शर्मा प्रॉपर्टी कारोबारी हैं। उनका बेटा हेमंत कौशिक (30) दिल्ली के विश्वासनगर स्थित एक मोबाइल स्टोर में बतौर मैनेजर काम करता है। सोमदत्त शर्मा के मुताबिक मंगलवार रात को हेमंत बाइक से घर लौट रहा था। रात करीब 11 बजे वह घर से करीब 40 मीटर दूर पर ही था, इसी दौरान बाइक पर आए दो युवकों ने उसे गोली मार दी। गोली मारकर आरोपी मौके से फरार हो गए। खून बहता देख हेमंत शोर मचाकर घर की तरफ भाग निकला, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पंडित जी कहकर हालचाल पूछा
पीड़ित के मुताबिक घर के पास पहुंचने पर बाइक से आए दो युवकों ने पंडितजी कहकर हेमंत को रोका। हालचाल पूछकर युवकों ने कहा कि काफी दिनों से दिखाई नहीं दिए। आखिर कहां रहते हो। हेमंत कुछ समझ पाता, इससे पहले ही बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पेट से सटाकर हेमंत को गोली मार दी। गोली बायीं तरफ से लगकर दायीं तरफ निकली।
बाइक छोड़कर नहीं भागता तो मार डालते बदमाश
गोली लगते ही हेमंत बाइक छोड़कर शोर मचाते हुए घर की तरफ भाग निकला। इसी बीच बदमाशों ने दूसरी गोली भी चलाई, लेकिन गनीमत रही कि वह हेमंत को नहीं लगी। इसके बाद बदमाश वापस फरार हो गए। परिजन हेमंत को पास के मरियम अस्पताल ले गए, जहां से उसे यशोदा अस्पताल रेफर कर दिया गया। लोगों का कहना है कि अगर हेमंत बाइक छोड़कर नहीं भागता तो बदमाश उसे मौत के घाट उतार सकते थे।
पड़ोसी की हिम्मत देख पस्त हुए बदमाशों को हौसले
परिजनों के मुताबिक जिस वक्त हेमंत को गोली मारी गई, उनका पड़ोसी जितेंद्र छत पर खड़े। शोर मचाकर भागते हेमंत और पीछा कर गोली चलाते युवकों को देखकर जितेंद्र माजरा समझ गए। उन्होंने बदमाशों को ललकारते हुए छत से उनके ऊपर भारी चीज फेंक दी। हालांकि, वह बदमाशों को नहीं लग सकी। पड़ोसी द्वारा हमला होता देख बदमाश भाग निकले।
प्रॉपर्टी कारोबारी के बेटे को मारी गोली, हालत गंभीर